UP News : रूई और भूसे में छिपाकर की जा रही शराब की तस्करी, अलीगढ़ पुलिस ने पकड़ी 70 लाख की शराब

अमृतसर से उत्तर पूर्व राज्य वैध रूप से लाई जा रही करीब 70 लाख मूल्य की अंग्रेजी शराब अलीगढ़ पुलिस ने बरामद की है. शराब तस्करी के इस में ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया गया है.

By Upcontributor | September 24, 2023 4:52 PM
an image

अलीगढ़ : अमृतसर से अवैध रूप से उत्तर पूर्व राज्य ले जाए जा रही करीब 70 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब अलीगढ़ पुलिस ने बरामद की है. घटना में ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया गया है. मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार ट्रक में रुई और भूसे के बोरों के बीच भरकर अमृतसर से शराब लाई जा रही थी, लेकिन थाना अकराबाद और बरला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पनैठी फ्लाईओवर के पास इन्हें दबोचा है.

शराब की तस्करी करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं लेकिन पुलिस की सख्त निगरानी से बच नहीं पाते है. अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. जिसके तहत क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह व थाना अकराबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान चण्डीगढ़ की अवैध अग्रेजी शराब मैकडॉवल नं0-01, इम्पीरियल ब्लू मय ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0 HR 38 W 2383 सहित चालक छोटे राजा और परिचालक राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ट्रक में रुई व भूसे के बोरों के नीचे अवैध शराब भरकर अमृतसर से उत्तर पूर्व से ले जायी जा रही थी. जिन्हें थाना अकराबाद के पनैठी फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गयी है. चालक-परिचालक अभियुक्त से पूछताछ जारी है .

क्षेत्राधिकार बरला सर्जन सिंह ने बताया कि रुई और भूसे से भरे ट्रक में शराब की 835 पेटी बरामद की गई है. अमृतसर से अंग्रेजी शराब लाई जा रही थी. इसमें कुल 7515 लीटर शराब थी. यह शराब चंडीगढ़ मार्क की है. जिसकी बिक्री चंडीगढ़ क्षेत्र में हो सकती है, लेकिन तस्कर इसे दूसरे राज्य में ले जा रहे थे. अवैध रूप से पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 70 लख रुपये है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी जालौन जनपद के रहने वाले हैं. वहीं, अन्य व्यक्तियों की संलिप्त की जानकारी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version