अस्पतालों में भी नहीं सुरक्षित लड़कियां, दलित नर्स के साथ हुई छेड़खानी

UP News: भदोही के एक निजी अस्पताल में दलित नर्स से छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

By Shashank Baranwal | June 22, 2025 9:20 AM
an image

UP News: भदोही के एक निजी अस्पताल में कार्यरत दलित नर्स के साथ कथित छेड़खानी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां अस्पताल परिसर में एंबुलेंस ड्राइवर ने नर्स के साथ छेड़खानी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

नर्स के साथ की मारपीट

पुलिस के मुताबिक, घटना 5 जून की है, जब 22 वर्षीय पीड़िता अस्पताल परिसर में अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. इस दौरान एंबुलेंस ड्राइवर रोहित उर्फ मोहित रामपुर घसकरी निवासी वहां पहुंचा और युवती से छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने नर्स के साथ मारपीट की और उसे जमीन पर पटक दिया.

यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों ने काटे 52 हजार से ज्यादा लोग, नोएडा में दहशत का माहौल

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि नर्स की चीख-पुकार सुनकर अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को वहां से भगा दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 76 (जानबूझकर हमला), 352 (अपमानजनक व्यवहार) और 115(2) (शारीरिक नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version