UP News: उत्तर प्रदेश सरकार करने जा रही है जॉब फेयर का आयोजन, इन जिलों के युवाओं को मिलेगी नौकरी
उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार देने के लिए जॉब फेयर का आयोजन करने जा रही है. इस जॉब फेयर के जरिए लगभग 70 युवाओं को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है.
By Kushal Singh | August 17, 2024 9:56 AM
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के दो जिलों, अयोध्या और अंबेडकर नगर में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. इन रोजगार मेलों में लगभग 70 हजार युवाओं को नौकरी मिलने के आसार है. इन रोजगार मेलों का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाना है. इसके बारे में बात करते हुए व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 18 अगस्त को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि, कुमारगंज में यह मेला आयोजित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त अंबेडकरनगर के देव इंद्रावती महाविद्यालय कैंपस, कटेहरी में भी वृहद रोजगार मेला का आयोजन कराया जाना निर्धारित किया गया है.
बताते चलें कि अंबेडकरनगर की कटेहरी और अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलों को उपचुनाव के लिए प्रदेश सरकार की की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है.
46 दिग्गज कंपनियां रहेंगी उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जॉब फेयर में हजारों रिक्तियों के लिए युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस रोजगार मेले में लगभग 46 प्रतिष्ठित कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं. इन कंपनियों में बारबेक्यू नेशन, चेंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, फ्लिपकार्ट, लावा इंटरनेशनल, ओरियो बिस्कुट्स और केस कॉर्प प्रमुख रूप से शामिल होंगी.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.