इन जिलों में बनेगा सीएम कंपोजिट स्कूल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल स्कूल की तैयारी है. इसमें राजधानी लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, सहारनपुर, आगरा, बरेली, सहारनपुर, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, बस्ती, बांदा, मिर्जापुर, अलीगढ़ और कानपुर में बनेंगे. मेरठ में तो जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है. जिले के सरूरपुर ब्लॉक के कक्केपुर इलाके में सीएम कंपोजिट स्कूल बनाए जाने की योजना है.
सीएम कंपोजिट स्कूल में मिलेंगी ये सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, सीएम कंपोजिट स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इस दौरान क्लास रूम के लिए 30 कमरे बनेंगे, जिसमें 1500 छात्र-छात्राएं एक साथ शिक्षा ले सकेंगे. स्कूल का जोर पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई पर भी रहेगा. इसके लिए स्कूल में खेल के मैदान रहेंगे. हाईस्कूल के बाद कला, विज्ञान और कॉमर्स तीनों में से अपनी रुचि के अनुसार बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा, स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी, आधुनिक लैब और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
सीएम कंपोजिट स्कूल खोलने का मकसद
सीएम कंपोजिट मॉडल स्कूल को खोलने का मकसद प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और बेहतर और प्राइवेट स्कूलों के प्रभाव को कम करना है. इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने से माता-पिता पर स्कूल की फीस का भार कम होगा.