प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देगा सीएम कंपोजिट स्कूल, मेरठ समेत इन जिलों में होगा शुरू, मिलेंगी स्मार्ट क्लास जैसी अन्य सुविधाएं

UP News: उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने के लिए सीएम कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे. लखनऊ, मेरठ, वाराणसी समेत कई जिलों में ये हाईटेक स्कूल खुलेंगे. यहां प्री-प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी और खेलकूद की सुविधाएं मिलेंगी.

By Shashank Baranwal | July 2, 2025 3:25 PM
an image

UP News: नामी गिरामी प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने और प्रदेश की शिक्षा-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए मेरठ सहित यूपी के कई जिलों में मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल बनाया जाएगा. इसकी शुरुआत यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत की गई है, जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी. ये स्कूल न सिर्फ हाईटेक होंगी बल्कि बच्चों के कौशल विकास के साथ खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि सीएम कंपोजिट स्कूल में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.

इन जिलों में बनेगा सीएम कंपोजिट स्कूल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल स्कूल की तैयारी है. इसमें राजधानी लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, सहारनपुर, आगरा, बरेली, सहारनपुर, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, बस्ती, बांदा, मिर्जापुर, अलीगढ़ और कानपुर में बनेंगे. मेरठ में तो जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है. जिले के सरूरपुर ब्लॉक के कक्केपुर इलाके में सीएम कंपोजिट स्कूल बनाए जाने की योजना है.

सीएम कंपोजिट स्कूल में मिलेंगी ये सुविधाएं  

जानकारी के मुताबिक, सीएम कंपोजिट स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इस दौरान क्लास रूम के लिए 30 कमरे बनेंगे, जिसमें 1500 छात्र-छात्राएं एक साथ शिक्षा ले सकेंगे. स्कूल का जोर पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई पर भी रहेगा. इसके लिए स्कूल में खेल के मैदान रहेंगे. हाईस्कूल के बाद कला, विज्ञान और कॉमर्स तीनों में से अपनी रुचि के अनुसार बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा, स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी, आधुनिक लैब और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

सीएम कंपोजिट स्कूल खोलने का मकसद

सीएम कंपोजिट मॉडल स्कूल को खोलने का मकसद प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और बेहतर और प्राइवेट स्कूलों के प्रभाव को कम करना है. इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने से माता-पिता पर स्कूल की फीस का भार कम होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version