UP News: संभल में सबकुछ ठीक… होली का उल्लास और जुमे की नमाज… CO अनुज चौधरी ने कहा- कहीं कोई परेशानी नहीं

UP News: संभल में न होली के उल्लास में बाधा आई न ही जुमे की नमाज को कोई परेशानी हुई. संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

By Pritish Sahay | March 14, 2025 10:05 PM
an image

UP News: यूपी के संभल में होली त्योहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संभल जिले में रंगों का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. अधिकारियों ने बताया कि होली के मौके पर संभल शहर में पारंपरिक चौपाई का जुलूस भी निकाला गया. इस मौके पर संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था कायम है. प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. कहीं भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं है.

संभल सीओ ने क्या कहा

होली समारोह पर संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि “सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि पूरी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि संभल में सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि नमाज वाले अच्छे से नमाज अदा करेंगे और होली वाले आराम से होली खेलेंगे. किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. सबकुछ शांतिपूर्ण रहेगा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा “होली के बाद लोगों को दोपहर ढाई बजे से नमाज अदा करनी थी, नमाज शांतिपूर्वक हो रही है. पुलिस ने यहां PAC की 7 कंपनियां, 1 RAF, 1 RRF तैनात की है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. बॉक्स फॉर्मेट में जुलूस निकाला गया. सभी ने सहयोग किया.

संभल में दो बजकर 30 मिनट पर जुमे की नमाज अदा की गई. मस्जिद के सदर जफर अली ने पहले दोनों समुदायों के सदस्यों से होली मनाने और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज अदा करने का आग्रह किया था. संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा “संभल जिले में 1,212 स्थानों पर होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. लोगों ने नाच-गाकर और एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर पारंपरिक उत्साह के साथ रंगों का त्योहार मनाया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 60 से अधिक जुलूस निकाले गए.”

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण इस बार पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिसके तहत शुक्रवार को संभल शहर में आरएएफ ने फ्लैग मार्च किया. संभल को ड्रोन निगरानी के लिए 29 सेक्टर में विभाजित किया गया था और दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version