मैनपुरी में दलित के सिर पर मारी गोली,युवक की हुई मौत
UP NEWS: मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनुसूचित जाति के युवक की सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई है.मृतक युवक का शव गांव के ही पास स्थित बन रहे मंदिर के पास पड़ा मिला है.मृतक युवक हैदराबाद में आइसक्रीम बेचने का कार्य करता है,दो दिन पूर्व ही वह गांव वापस आया था. एसपी ग्रामीण का कहना है पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
By Abhishek Singh | May 12, 2025 12:50 PM
UP NEWS: मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत तखरऊ ग्राम में अनुसूचित जाति के 22 वर्षीय युवक की सोमवार की तड़के सुबह सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.शव गांव के पास ही बनने वाले एक मंदिर परिसर में पड़ा मिला. दो दिन पहले ही मृतक युवक हैदराबाद से अपने घर आया था. सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण गांव पहुंचे और गांव वालों से जानकारी ली. पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आइसक्रीम बेचने का कार्य करता था मृतक युवक
कुर्रा क्षेत्र के तखरऊ ग्राम निवासी 22 वर्षीय मदन हैदराबाद में आइसक्रीम की फेरी लगाकर आइसक्रीम बेचने का कार्य करता था. दो दिन पहले ही मदन हैदराबाद से घर आया हुआ था. सोमवार की प्रातः करीब 5 बजे वह अपने घर पर था. इसके कुछ देर बाद ही उसका शव गांव में ही स्थित काली माता के बन रहे मंदिर परिसर में पड़ा मिला है.
उसके सिर से काफी खून बह रहा था. सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल मिठास घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से जानकारी ली. युवक की सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. शव को भी मंदिर परिसर से उठाकर बाहर रख दिया गया था. एसपी ने जानकारी दी कि परिजन से जानकारी ली गई है. पुलिस अभी कई अहम बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.