बकरीद पर बलि प्रथा का धीरेंद्र शास्त्री ने किया विरोध, पूर्व MP एसटी हसन ने कहा— ‘हर कोई योगी आदित्यनाथ नहीं बन सकता’

UP News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के बाद मुरादाबाद से पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों को निशाना बनाकर चर्चा में आना चाहते हैं.

By Shashank Baranwal | June 2, 2025 11:41 AM
an image

UP News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बकरीद पर बलि प्रथा का विरोध करते हुए जीव हिंसा को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार की बलि प्रथा के पक्ष में नहीं है. उनका कहना था कि हम बकरीद के भी पक्ष में नहीं हैं. किसी को जीवन देने का अधिकार नहीं है, तो मारने का भी नहीं.

अब अहिंगा अपनाने की जरूरत- पंडित धीरेंद्र

धीरेंद्र शास्त्री ने यह स्वीकार किया कि सनातन धर्म में भी पहले बलि प्रथा रही है, लेकिन अब समय के साथ उसमें परिवर्तन आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हम सभ्य और सुशिक्षित समाज हैं. अब अहिंसा को अपनाने की जरूरत है. ‘अहिंसा परमो धर्मः’ को जीवन में उतारना चाहिए.

यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन में पथराव, 10 साल की बच्ची घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- आज से DGP राजीव कृष्ण का एक्शन मोड, सामने होंगी ये 7 बड़ी चुनौतियां

पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने दिया जवाब

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के बाद मुरादाबाद से पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों को निशाना बनाकर चर्चा में आना चाहते हैं. शायद किसी ऊंचे पद की चाह रखते हैं. एसटी हसन ने कहा कि बलि केवल इस्लाम में नहीं बल्कि हिंदू धर्म में भी रही है. हम अपनी सबसे अच्छी चीज को अल्लाह के नाम पर कुर्बान करते हैं, क्योंकि अल्लाह ही इन जानवरों का रचयिता और पालनहार है.

यह भी पढ़ें- धार्मिक मार्गों पर मांस का ठेला प्रतिबंधित, दुकानों को नोटिस जारी

हर कोई योगी आदित्यनाथ नहीं बन सकता

पूर्व सांसद एसटी हसन ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को ‘उकसाने वाला’ बताया. इस दौरान उन्हें कहा कि हर कोई योगी आदित्यनाथ नहीं बन सकता. ऐसे बयान देश में नफरत और दरार बढ़ाते हैं. हमें धार्मिक लोगों का सम्मान है, लेकिन जो दूसरों के मजहब को गलत कहें, उनका नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version