सपा से निकाले गए विधायकों का क्या होगा भविष्य? विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कर दिया साफ

UP News: समाजवादी पार्टी से निष्कासित तीन विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आधिकारिक सूचना मिलने पर नियमानुसार फैसला होगा. विधायक मनोज पांडेय ने सपा पर हिन्दू मान्यताओं के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि वह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

By Shashank Baranwal | June 25, 2025 1:46 PM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित तीन विधायकों के राजनीतिक भविष्य पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई विधायक पार्टी की मंशा के खिलाफ काम करता है, तो पार्टी अध्यक्ष से उसकी सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध कर सकती है.

निष्कासित विधायक माने जाएंगे स्वतंत्र

अयोध्या में रामलला के दर्शन के दौरान महाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक इस संबंध में विधानसभा में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आवेदन आता है, तो नियमानुसार फैसला लिया जाएगा. फिलहाल, निष्कासित विधायक स्वतंत्र माने जाएंगे.

इन विधायकों को निकाला पार्टी से

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने सोमवार को गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इन विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया था.

मनोज पांडेय ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप

दूसरी तरफ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय ने निष्कासन पर हैरानी जताते हुए सपा नेतृत्व पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में पार्टी से निष्कासन का कोई मतलब नहीं. विधायक ने समाजवादी पार्टी पर हिन्दू मान्यताओं का अनादर करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कोई भी पार्टी भगवान राम का अपमान, हिन्दू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी और श्री रामचरितमानस को कैसे जला सकती है?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version