निष्कासित विधायक माने जाएंगे स्वतंत्र
अयोध्या में रामलला के दर्शन के दौरान महाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक इस संबंध में विधानसभा में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आवेदन आता है, तो नियमानुसार फैसला लिया जाएगा. फिलहाल, निष्कासित विधायक स्वतंत्र माने जाएंगे.
इन विधायकों को निकाला पार्टी से
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने सोमवार को गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इन विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया था.
मनोज पांडेय ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप
दूसरी तरफ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय ने निष्कासन पर हैरानी जताते हुए सपा नेतृत्व पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में पार्टी से निष्कासन का कोई मतलब नहीं. विधायक ने समाजवादी पार्टी पर हिन्दू मान्यताओं का अनादर करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कोई भी पार्टी भगवान राम का अपमान, हिन्दू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी और श्री रामचरितमानस को कैसे जला सकती है?