12 अप्रैल का बताया जा रहा वीडियो
वायरल वीडियो 12 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है, जिसमें अमर किशोर कश्यप अपनी कार से पार्टी कार्यालय पहुंचते हैं. वीडियो फुटेज में दिखता है कि उनकी कार से एक महिला उतरती है और कार्यालय की ओर बढ़ती है, जिसके बाद कश्यप भी उसके पीछे जाते हैं और सीढ़ियों पर कथित रूप से महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं.
देखें Viral Video
कारण बताओ नोटिस जारी
वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी की. उन्होंने कहा कि यह कृत्य पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उन्होंने चेतावनी दी कि संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो पर नेता ने दी सफाई
अमर किशोर कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इसे विपक्षी पार्टियों की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन की घटना का जिक्र किया जा रहा है, उस दिन महिला कार्यकर्ता की तबीयत खराब थी और उसने आराम करने के लिए कहा था. पार्टी कार्यालय ले जाते समय सीढ़ियों पर महिला को चक्कर आया, इसलिए उसे सहारा देना पड़ा. फिलहाल, पार्टी नेतृत्व द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का इंतजार किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और पार्टी के अनुशासनात्मक मानकों के तहत निर्णय लिया जाएगा.