महिला कार्यकर्ता संग वायरल वीडियो में फंसे बीजेपी नेता, पार्टी ने मांगा जवाब, देखें Video

UP News: गोंडा जिला के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कश्यप को पार्टी कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है.

By Shashank Baranwal | May 26, 2025 9:35 AM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के एक और नेता की कारिस्तानी सामने आई है. बलिया के बाद इस बार गोंडा जिला के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कश्यप को पार्टी कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है.

12 अप्रैल का बताया जा रहा वीडियो

वायरल वीडियो 12 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है, जिसमें अमर किशोर कश्यप अपनी कार से पार्टी कार्यालय पहुंचते हैं. वीडियो फुटेज में दिखता है कि उनकी कार से एक महिला उतरती है और कार्यालय की ओर बढ़ती है, जिसके बाद कश्यप भी उसके पीछे जाते हैं और सीढ़ियों पर कथित रूप से महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं.

देखें Viral Video

कारण बताओ नोटिस जारी

वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी की. उन्होंने कहा कि यह कृत्य पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उन्होंने चेतावनी दी कि संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो पर नेता ने दी सफाई

अमर किशोर कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इसे विपक्षी पार्टियों की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन की घटना का जिक्र किया जा रहा है, उस दिन महिला कार्यकर्ता की तबीयत खराब थी और उसने आराम करने के लिए कहा था. पार्टी कार्यालय ले जाते समय सीढ़ियों पर महिला को चक्कर आया, इसलिए उसे सहारा देना पड़ा. फिलहाल, पार्टी नेतृत्व द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का इंतजार किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और पार्टी के अनुशासनात्मक मानकों के तहत निर्णय लिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version