UP News: 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर सीएम योगी ने विभाग को दिया हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करने का आदेश
69 हजार शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा नई सूची जारी करने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम आवास पर एक बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग को हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.
By Kushal Singh | August 19, 2024 11:29 AM
UP News: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने नई मेरिट सूची बनाने का आदेश सुनाया है. इस फैसले के आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्तिथ सीएम आवास पर एक बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्णय के अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा किसी भी अभ्यर्थी के साथ नहीं होना चाहिए अन्याय
सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”69,000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज माननीय न्यायालय के निर्णय के सभी तथ्यों से मुझे अवगत कराया गया. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऑब्जर्वेशन एवं माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की लखनऊ बेंच के निर्णय के आलोक में कार्यवाही करने हेतु विभाग को निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का स्पष्ट मत है कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण की सुविधा का लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्राप्त होना ही चाहिए एवं किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.”
69,000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज माननीय न्यायालय के निर्णय के सभी तथ्यों से मुझे अवगत कराया गया।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऑब्जर्वेशन एवं माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की लखनऊ बेंच के निर्णय के आलोक में कार्यवाही करने हेतु विभाग को निर्देश दिए हैं।…
नौकरी कर रहे लगभग 6000 लोगों पर दिखेगा इस निर्णय का प्रभाव
उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट एक खंडपीठ द्वारा आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तेजी से क्रियान्वयन शुरू कर दिया है. अब आगे यदि बेसिक शिक्षा विभाग नई सूची बनाता है तो इससे लगभग 5000 से 6000 नौकरी कर रहे लोगों पर असर पड़ेगा. बताते चलें कि इस मामले में सिंगल बेंच में सरकार की ओर से जनवरी 2022 में आरक्षित वर्ग के 6800 प्रभावित अभ्यर्थियों की सूची दी गई थी. लेकिन बाद में सिंगल बेंच ने इसे भी निरस्त कर दिया था और नई सूची बनाने का आदेश दिया था.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.