हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी, लाखों का सामान खाक, देखें वीडियो
UP News: करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो चुके थे.
By Shashank Baranwal | June 1, 2025 4:50 PM
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-9 स्थित ढकिया गांव की एक हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, जिसकी मुख्य वजह गर्मी की तीव्र लहर (हीट वेव) हो सकती है. फिलहाल, राहत की खबर यह है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है.
फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
इस फैक्ट्री में मेटल से घर की सजावट के लिए उत्पाद तैयार किए जाते हैं. आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन अधिकारी अनुराग तोमर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कुल 8 दमकल गाड़ियों की सहायता ली गई, जिनमें गजरौला, अमरोहा और मुरादाबाद से दो-दो तथा सीएल गुप्ता फैक्ट्री से भी दो दमकलें भेजी गईं.
करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो चुके थे. फायर विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी फिलहाल इसे शॉर्ट सर्किट से हुई दुर्घटना मान रहे हैं, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही सटीक कारण सामने आएगा.
▶️#अमरोहा में नेशनल हाईवे पर आज तड़के एक हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फ़ैल गई। ▶️ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। #Fire#Amrohapic.twitter.com/53xxDyclhm
— Akashvani News Gorakhpur, Uttar Pradesh (@airnews_gkp) June 1, 2025
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.