रसूख से कोई समझौता नहीं! दफ्तर से बाहर जाइए कहने पर फंसे ADM, सांसद इकरा हसन ने जताई नाराजगी, बैठी जांच

UP News: ADM के व्यवहार को लेकर सांसद इकरा हसन ने नाराजगी जताई और मंडलायुक्त अटल राय, प्रमुख सचिव नियुक्ति और लखनऊ स्थित शासन को शिकायत भेजी.

By Shashank Baranwal | July 16, 2025 3:50 PM
an image

UP News: कैराना की सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के ADM (अपर जिलाधिकारी) संतोष बहादुर के बीच हुए टकराव ने तूल पकड़ लिया है. सांसद ने ADM पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त और प्रमुख सचिव नियुक्ति को शिकायत पत्र सौंपा है. मामला अब जांच के दायरे में है.

क्या है विवाद?

यह घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सांसद इकरा हसन नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ छुटमलपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ADM से मिलने पहुंची थीं. दोपहर करीब 3 बजे जब वे ADM कार्यालय पहुंचीं तो वहां मौजूद ADM संतोष बहादुर ने नगर पंचायत अध्यक्ष को डांट लगाई. सांसद ने जब हस्तक्षेप किया, तो ADM ने कथित रूप से उन्हें कार्यालय से बाहर जाइए कह दिया गया.

यह भी पढ़ें- टेक्नोलॉजी में आगे निकला यूपी, बनेगी देश की पहली AI निगरानी वाली विधानसभा

यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025: यूपी के इस जिले में बच्चों की बल्ले-बल्ले, 1 हफ्ते तक स्कूल रहेंगे बंद

सांसद ने जताई आपत्ति, भेजी शिकायत

इस व्यवहार को लेकर सांसद ने नाराजगी जताई और मंडलायुक्त अटल राय, प्रमुख सचिव नियुक्ति और लखनऊ स्थित शासन को शिकायत भेजी. सांसद ने आरोप लगाया कि ADM ने न सिर्फ असभ्य भाषा का प्रयोग किया, बल्कि सांसद के सम्मान को ठेस पहुंचाई.

ADM ने किया आरोपों से इनकार

ADM संतोष बहादुर ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उन्होंने कोई अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है. ADM का दावा है कि पूरी बातचीत मर्यादित तरीके से हुई थी.

यह भी पढ़ें- UP News: पुलिस ही बने लुटेरे, रिश्वत नहीं देने पर 10 हजार की नकदी लूटी

जांच के आदेश जारी

मामला गरमाने के बाद सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि से बातचीत करते समय पूरी शालीनता बरती जाए. मंडलायुक्त अटल राय ने भी स्पष्ट किया कि शिकायत के आधार पर विस्तृत जांच कराई जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version