UP News: कैराना की सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के ADM (अपर जिलाधिकारी) संतोष बहादुर के बीच हुए टकराव ने तूल पकड़ लिया है. सांसद ने ADM पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त और प्रमुख सचिव नियुक्ति को शिकायत पत्र सौंपा है. मामला अब जांच के दायरे में है.
क्या है विवाद?
यह घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सांसद इकरा हसन नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ छुटमलपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ADM से मिलने पहुंची थीं. दोपहर करीब 3 बजे जब वे ADM कार्यालय पहुंचीं तो वहां मौजूद ADM संतोष बहादुर ने नगर पंचायत अध्यक्ष को डांट लगाई. सांसद ने जब हस्तक्षेप किया, तो ADM ने कथित रूप से उन्हें कार्यालय से बाहर जाइए कह दिया गया.
यह भी पढ़ें- टेक्नोलॉजी में आगे निकला यूपी, बनेगी देश की पहली AI निगरानी वाली विधानसभा
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025: यूपी के इस जिले में बच्चों की बल्ले-बल्ले, 1 हफ्ते तक स्कूल रहेंगे बंद
सांसद ने जताई आपत्ति, भेजी शिकायत
इस व्यवहार को लेकर सांसद ने नाराजगी जताई और मंडलायुक्त अटल राय, प्रमुख सचिव नियुक्ति और लखनऊ स्थित शासन को शिकायत भेजी. सांसद ने आरोप लगाया कि ADM ने न सिर्फ असभ्य भाषा का प्रयोग किया, बल्कि सांसद के सम्मान को ठेस पहुंचाई.
ADM ने किया आरोपों से इनकार
ADM संतोष बहादुर ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उन्होंने कोई अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है. ADM का दावा है कि पूरी बातचीत मर्यादित तरीके से हुई थी.
यह भी पढ़ें- UP News: पुलिस ही बने लुटेरे, रिश्वत नहीं देने पर 10 हजार की नकदी लूटी
जांच के आदेश जारी
मामला गरमाने के बाद सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि से बातचीत करते समय पूरी शालीनता बरती जाए. मंडलायुक्त अटल राय ने भी स्पष्ट किया कि शिकायत के आधार पर विस्तृत जांच कराई जा रही है.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत