आगरा. आगरा में मस्टर्ड ऑयल कारोबारियों के करीब 25 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में इनकम टैक्स की टीम को करोड़ों रुपए का कैश और ज्वेलरी मिली है. वहीं यह कारोबारी सालाना टैक्स चोरी कर रहे हैं. इनकम टैक्स की कार्यवाही में करीब 300 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी सम्मिलित हैं.आगरा में बुधवार को आयकर विभाग की कई टीम ने मस्टर्ड ऑयल कारोबारियों के प्रतिष्ठान और आवास पर एक साथ छापामार कार्रवाई की. तीन कारोबारी के 25 प्रतिष्ठानों पर बुधवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई दूसरे गुरुवार को भी लगातार जारी है. इन्वेस्टिगेशन करोड रुपए का कैश और ज्वेलरी मिली है. जिनके बिलों की जानकारी की जा रही है. जिन व्यापारियों के यहां टीम ने छापा मारा है उनका करोड़ों रुपए का सालाना टर्नओवर है. कारोबारी की आगरा समेत दिल्ली, कोलकाता, मध्य प्रदेश और गुरुग्राम स्थित करीब 25 ठिकानों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई में काफी मात्रा में टैक्स चोरी मिलने की संभावना जताई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें