UP News: जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे ने की जेल में LED TV की डिमांड, इनकार के बाद अब कोर्ट में दाखिल की अर्जी
प्रयागराज नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद जो उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है एवं कई रंगदारी जैसे मामलों में सलाखों के पीछे है उसने जेल में LED टीवी लगवाने की कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
By Abhishek Singh | April 4, 2025 3:34 PM
चर्चित उमेश पाल हत्याकांड और उनके दो सरकारी गनर की हत्या समेत कई अपराधिक मामले में सलाखों के पीछे कैद कुख्यात माफिया अतीक का बेटा अली बाहरी दुनिया के बारे में जानना चाहता है. इसके लिए उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर टीवी की मांग की है.जेल प्रशासन ने इस बारे में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है, जिसमें कहा गया है जेल के सुविधाओं में अंदर ऐसी कोई सुविधा होने का प्रबंध नहीं है.
माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद सेंट्रल जेल नैनी के हाई सिक्योरिटी बैरक में काफी समय से बंद है. उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल होने के साथ ही रंगदारी मांगने सहित कई मुकदमे उस पर दर्ज हैं. गैंगस्टर का भी केस लिखा गया है, जिसमें वह गैंग का लीडर है. सलाखों की पीछे बंद अली अहमद की हर गतिविधि पर हर समय सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाती है.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल का कहना है….
वरिष्ठ जेल अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल रंग बहादुर का कहना है कि दो महीने पहले अभियुक्त अली अहमद की ओर से कोर्ट में इसके संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसका जवाब कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है. जेल मैनुअल में ऐसी कोई विशेष सुविधा नहीं है, जो उसे प्रदान की जाए.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.