20 दिन पहले घर से हुई फरार
जानकारी के मुताबिक, महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी का एक 30 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब 20 दिन पहले वह युवक के साथ घर से भाग गई और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी न केवल परिवार को छोड़कर गई, बल्कि दो बहुओं के गहने भी अपने साथ ले गई.
यह भी पढ़ें- ‘प्रदेश क्या चलाएंगे…’ नए डीजीपी की नियुक्ति पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें- 1 जून से बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने जिले की कीमत
सीएम को भेजा शिकायती पत्र
पीड़ित युवक पिछले तीन हफ्तों से थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. थक-हार कर उसने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है और न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे घटनाक्रम में प्रेमी की पत्नी भी पीड़ित है. उसने भी पुलिस से अपील की है कि उसका पति उसे लौटाया जाए. महिला का कहना है कि इस घटना से उसका घर बर्बाद हो गया है और उसे समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- 1 जून से बदल गई LPG की कीमतें, जानें जिलेवार रसोई गैस के दाम
मामले में नहीं मिला अभी तक कोई सुराग
स्थानीय ग्रामीणों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. जखौरा थाना पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई खास सुराग नहीं मिला है.