बरेली : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब बाहर से मंगाई जा रही है. बरेली पुलिस ने हरियाणा मार्का की पंजाब से मंगाई गयी शराब की खेप को जब्त कर इसका भंडाफोड़ कर दिया है. सीबीगंज थाना पुलिस और एसओजी ने दिल्ली हाईवे से एक भूसे के ट्रक से हरियाणा मार्का की 510 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं. शराब की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, वहीं 4 आरोपी फरार हो गए हैं. आरोपियों से 1.10 लाख रूपये की नकदी भरी बरामद हुई है. ट्रक की जांच पड़ताल में नंबर प्लेट फर्जी है. बरेली की सीबीगंज थाना पुलिस, और एसओजी को एक ट्रक से शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की.इसमें एक ट्रक को रोका गया उसमें भूसा भरा था. तलाशी में भूसे के नीचे हरियाणा मार्का की 510 पेटी अंग्रेजी शराब मिली.
संबंधित खबर
और खबरें