UP News: वाह रे जमाना! पति लगा रहा था थाने के चक्कर, वायरल वीडियो में प्रेमी संग ताजमहल घूमती नजर आई पत्नी
UP News: अलीगढ़ के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी 15 अप्रैल से लापता है. उसने 18 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. हर दिन थाने जाकर वो छानबीन की रिपोर्ट भी लेता था. इस बीच सोशल मीडिया में उसकी पत्नी किसी अन्य सख्त के साथ ताजमहल के पास घूमती नजर आई है.
By Pritish Sahay | April 20, 2025 9:08 PM
UP News: यूपी के अलीगढ़ में एक पति ने थाने में अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पत्नी मिली या नहीं इसकी जानकारी के लिए वो लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा. हद तो तब हो गई जब व्हाट्सऐप पर शेयर किए गए एक वीडियो में पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ ताजमहल में घूमते नजर आई. सोशल मीडिया पर वीडियो दिखने के बाद से पति काफी निराश है.
चार बच्चों समेत पत्नी हो गई थी लापता
अलीगढ़ के रहने वाले एक शख्स शाकिर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी अंजुम 15 अप्रैल से लापता है. रोरावर थाना प्रभारी शिव शंकर गुप्ता ने पुष्टि की कि शाकिर ने 18 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी पत्नी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है. उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि “शाकिर एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था और 15 अप्रैल को जब वह वापस लौटा तो उसने पाया कि घर बंद था और उनकी पत्नी और चार बच्चे गायब थे.”
कीमती सामानों के साथ पत्नी गायब!- पड़ोसी
थाना प्रभारी शिव शंकर गुप्ता गुप्ता ने कहा “पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी सभी कीमती सामान लेकर चली गई है.” कुछ दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद शाकिर ने पुलिस से संपर्क किया. बाद में, उसके रिश्तेदार ने अंजुम को एक वीडियो में देखा, जिसे अंजुम ने सोशल मीडिया व्हाट्सऐप पर साझा किया था. वीडियो में वह महिला एक अज्ञात व्यक्ति के साथ ताजमहल में दिखाई दे रही थी. शाकिर ने उस व्यक्ति को पहचान लिया है. गुप्ता ने कहा “ऐसा लगता है कि अंजुम और उस व्यक्ति के बीच संबंध थे और उन्होंने शाकिर की अनुपस्थिति में भागने का फैसला किया.” जिला पुलिस ने आगरा में अपने समकक्षों को सतर्क कर दिया है और जोड़े की तलाश कर रही है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.