Utility News: मोबाइल चोरी हो गया या कहीं गिर गया, परेशान न हों, घर बैठे मिलेगा फोन, जानें क्या है सीईआईआर

सेंट्रल इक्यूमेंट आईडेंटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गायब मोबाइल फोन को ब्लाक कर सकेगा.

By अनुज शर्मा | May 9, 2023 3:35 PM
an image

गोरखपुर. यदि आपका मोबाइल कहीं गिर गया है.चोरी हो गया है.अथवा कहीं छूट गया है तो बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके फोन का कोई भी उपयोग नहीं कर सकेगा. फोन के डेटा का भी मिसयूज नहीं होगा. सेंट्रल इक्यूमेंट आईडेंटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल की मदद से आप अपने मोबाइल को तत्काल ब्लाक कर सकते हैं. यही नहीं पुलिस आपके मोबाइन से झटपट ढूंढ भी निकालेगी. सेंट्रल इक्यूमेंट आईडेंटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गायब मोबाइल फोन को ब्लाक कर सकेगा.और पुलिस इसी पोर्टल की मदद से आसानी से मोबाइल ढूंढ सकेगी.

गोरखुपर में एसपी सिटी ने पोर्टल किया लांच

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 2019 में इस पोर्टल को महाराष्ट्र और दिल्ली में शुरू किया गया था. इसकी सफलता के बाद इसे गोरखपुर समेत पूरे देश में शुरू किया जा रहा है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीईआईआर प्लेटफार्म की शुरुआत 2019 में हुई थी. प्रयोग सफल होने पर पूरे देश में इसे उपलब्ध करा दिया गया है. पोर्टल की मदद से खो जाने वाले फोन को आईएमईआई नंबर की मदद से ब्लॉक किया जा सकता है.एसपी सिटी ने बताया कि यह प्लेटफार्म मोबाइल फोन निर्माता कंपनी और टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ मिलकर काम करता है.

अब एफआइआर या गुमशुदगी दर्ज कराना अनिवार्य नहीं

मोबाइल फोन ब्लॉक कराने के लिए अब थाने में चोरी की एफआइआर या गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराना अनिवार्य नहीं होगा. अब मोबाइल उपभोक्ता यूपीकाप पोर्टल के जरिए यह काम ऑनलाइन कर सकते हैं. एसपी सिटी ने बताया कि सीईआईआर की मदद से मोबाइल ब्लॉक करने के बाद कोई नहीं उसका गलत उपयोग नहीं कर पाएगा. यदि कोई व्यक्ति मोबाइल का सिम कार्ड बदलकर दूसरा सिम लगा कर फोन का उपयोग करना चाहेगा तो वह चालू नहीं होगा. लेकिन पुलिस को उसके बारे में जानकारी हो जाएगी.जिससे पुलिस को फोन ढूंढने में आसानी रहेगी.

ऐसें करें मोबाइल को ब्लॉक

उपभोक्ता जिसका मोबाइल खो गया हो, गिर गया हो या चोरी हो गया है इसकी रिपोर्ट अपने नजदीकी थाने पर दर्ज कराएं फिर सेंट्रल इक्यूमेंट आईडेंटी रजिस्टर पोर्टल www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक कराना होगा. रिपोर्ट दर्ज कराते ही गायब या चोरी हुए मोबाइल में कोई भी यूज़ करेगा तो इसकी सूचना पुलिस को CIER पोर्टल के जरिए मिल जायेगा.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version