श्रद्धालु की सांसें अटकीं, बंदर ले भागा हीरे से भरा बैग, 8 घंटे बाद पुलिस ने किया बरामद
UP News: ओ सदर संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बैग को बंदर से सुरक्षित बरामद कर लिया. खास बात यह है कि बैग में आभूषण सुरक्षित थे.
By Shashank Baranwal | June 7, 2025 6:27 AM
UP News: वृंदावन में शुक्रवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली है. जहां एक बंदर श्रद्धालु से हीरे के आभूषणों से भरा हुआ बैग छीनकर भाग गया. बताया जा रहा है कि हीरे की कीमत 20 लाख रुपए है, जिससे श्रद्धालु काफी तनाव में आ गया. उसने बंदर को लुभाने के कई प्रयास किए, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, लेकिन जब वह नाकाम रहा तो पुलिस को सूचना दी.
मंदिर परिसर से बैग ले भागा बंदर
दरअसल, शुक्रवार को अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ वृंदावन दर्शन को आए थे. इस दौरा जब श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी मंदिर परिसर के बाहर एक बंदर ने अचानक उनके हाथ से बैग छीन लिया. बैग में हीरे के कीमती आभूषण थे.
घबराए अभिषेक ने स्थानीय लोगों की मदद ली और बंदर को फलों और फ्रूटी से लुभाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नाकाम रही. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सीओ सदर संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बैग को बंदर से सुरक्षित बरामद कर लिया. खास बात यह है कि बैग में आभूषण सुरक्षित थे.
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा श्री बाँकेबिहारी मंदिर दर्शन करने आये श्रद्धालू के कीमती आभूषणो से भरे बैग को जिसे बन्दर छीन कर ले गया था को सकुशल बरामद कर श्रद्धालू के सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में #CO_SADAR द्वारा दी गई बाइट- https://t.co/QPjNQogeGypic.twitter.com/yeYT9PNfgZ
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.