UP News: प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुज्जफर नगर जिले में एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. अब इस युवक के खिलाफ यूपी पुलिस ने लिया एक्शन लेते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया है.
By Kushal Singh | September 1, 2024 1:02 PM
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया है. इस युवक की पहचान विशाल के नाम से हुई है. पुलिस के अनुसार इस युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके चलते इसके खिलाफ कार्रवाई हुई है. इस युवक को शनिवार शाम पुरकाजी थाना क्षेत्र के खैखेरी गांव से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार साव ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में विशाल नामक व्यक्ति को शनिवार शाम पुरकाजी थाना क्षेत्र के खैखेरी गांव से गिरफ्तार किया गया. इस प्रकरण में आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विशाल ने सार्वजनिक हुए एक वीडियो को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.