8 साल में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा घायल, एनकाउंटर से थर्राये यूपी के माफिया

UP News: यूपी में बड़े पैमाने पर बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है. डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि बीते 8 सालों में प्रदेश में 238 बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गए.

By Shashank Baranwal | July 18, 2025 9:49 AM
an image

UP News: यूपी में माफियाओं, बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. 2017 में बीजेपी की सत्ता आने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बदमाशों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. बीते 8 सालों में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है, जिसके तहत बड़े पैमाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस मुठभेड़ में 238 बदमाश ढेर

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण के मुताबिक, 2017 से अभी तक पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 14,973 अभियान चलाए, जिसके तहत कुल 30,964 अपराधियों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान 238 कुख्यात बदमाशों की गोलीबारी में मौत भी हो गई. इसके अलावा, 9,467 अपराधी के पैर में गोली लगी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ से पूर्वी भारत का सफर होगा आसान, पीएम मोदी दिखाएंगे 3 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी

मेरठ जोन में सबसे ज्यादा कार्रवाई

डीजीपी ने बताया कि सबसे ज्यादा धरपकड़ की कार्रवाई पश्चिमी यूपी के मेरठ जोन में हुई. यहां पुलिस ने कुल 7,969 बदमाशों को गिरफ्तार किया. धरपकड़ के दौरान 2,911 अपराधी जख्मी हुए. आगरा जोन में 5,529 अपराधी गिरफ्तार होने के साथ कुल 741 अपराधी घायल हुए. बरेली जोन में 4,383 बदमाशों की गिरफ्तारी और 921 अपराधी घायल हुए. इसके अलावा, वाराणसी जोन में पुलिस ने 2029 अपराधियों को गिरफ्तार किए. इस दौरान कुल 620 अपराधी घायल हुए.

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में ज्यादा मुठभेड़

डीजीपी राजीव कृष्ण के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में सबसे ज्यादा मुठभेड़ हुई. यहां 1,983 अपराधियों को पकड़ा और 1,180 बदमाश मुठभेड़ में जख्मी हुए. गाजियाबाद कमिश्नरेट में कुल 1,133 अपराधी गिरफ्तार हुए, जबकि 686 जख्मी हुए. इसके अलावा, आगरा कमिश्नरेट में कुल 1,060 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और मुठभेड़ में 271 बदमाश जख्मी हुए.

यह भी पढ़ें- 18-19-20-21-22 और 23 को मौसम का तांडव, होगी भयंकर बारिश, IMD की चेतावनी

माफियाओं के खिलाफ सख्त सीएम योगी

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने 2017 में जब प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया था कि राज्य में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है. बदमाश अपराध छोड़ दें या राज्य छोड़ दें. सीएम योगी का मकसद प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version