सात महीने की कोख के साथ दफ़न हुआ प्यार ,ससुराल बना काल

UP NEWS: सहारनपुर के भावसी रायपुर गांव में सात महीने की गर्भवती अनीता की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. अनीता ने प्रेम विवाह किया था, जिससे ससुराल वाले नाराज थे. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

By Abhishek Singh | May 21, 2025 4:46 PM
an image

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना नानौता क्षेत्र के भावसी रायपुर गांव से एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 22 वर्षीय सात महीने की गर्भवती महिला अनीता की निर्मम हत्या कर दी गई. अनीता मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के वेलहना गांव की रहने वाली थी. एक साल पहले उसने सहारनपुर निवासी विशाल नामक युवक से प्रेम विवाह किया था.

ससुराल में नहीं मिला प्यार, मौत बन गई अंजाम

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही विशाल अपनी पत्नी अनीता को लेकर अपने गांव भावसी रायपुर आया था. लेकिन विशाल के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे और शादी के बाद से ही दोनों पर मानसिक दबाव बना हुआ था.

हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर फेंका गया गन्ने के खेत में

19 मई को विशाल किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान उसके घरवालों ने अनीता की हत्या कर दी और शव को एक बोरे में भरकर गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया. देर रात खेतों में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों को तेज बदबू महसूस हुई. उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जब जांच की गई तो गन्ने के खेत में बोरे से अनीता की लाश बरामद हुई.

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, दस्तावेजों से हुई पहचान

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने तमाम साक्ष्य इकट्ठा किए. शव की पहचान अनीता के दस्तावेजों के आधार पर की गई. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि महिला गर्भवती थी और उसकी हत्या बेहद निर्दयता से की गई थी.

अनीता के भाई ने लगाया ससुरालवालों पर आरोप

अनीता के चचेरे भाई अंकुर ने पुलिस को बताया कि विशाल के परिवार वाले इस रिश्ते से नाराज थे और शादी के बाद से ही अनीता को प्रताड़ित किया जा रहा था. अंकुर ने साफ तौर पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

विशाल की बहन ने भी किया हत्या का खुलासा

पुलिस की पूछताछ में विशाल की बहन ने भी स्वीकार किया कि अनीता की हत्या उसके ही परिवार वालों ने की है. बहन ने बताया कि उसका भाई अनीता से प्यार करता था और गर्भवती होने के कारण उसे छोड़ना नहीं चाहता था. इसी बात को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे.

झूठी सूचना देकर भटकाने की कोशिश, पुलिस ने फिर से की कॉल ट्रेसिंग

19 मई को गांव के ही एक व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी थी कि इस परिवार के लोग अपनी बहू की हत्या कर शव लेकर फरार हो गए हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ऐसा कुछ नहीं मिला. जब उस नंबर पर दोबारा कॉल किया गया तो वह स्विच ऑफ मिला.

एसएसपी ने की पुष्टि, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवाण ने पुष्टि करते हुए बताया कि अनीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.

गांव में फैला दहशत का माहौल, लोग कर रहे न्याय की मांग

इस निर्मम घटना से भावसी रायपुर गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों में खासा रोष है और वे पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. अनीता की हत्या ने एक बार फिर समाज में प्रेम विवाह को लेकर असहिष्णुता, पारिवारिक दबाव और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिला पाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version