हथियारों पर पाबंदी, पुलिस चौकस, मुहर्रम के लिए डीजीपी राजीव कृष्ण के सख्त आदेश जारी

UP News: उत्तर प्रदेश में मुहर्रम के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे नजर रखने और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.

By Shashank Baranwal | June 27, 2025 8:17 AM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने मुहर्रम के मद्देनजर राज्य की सभी पुलिस इकाइयों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी नए जुलूस मार्ग या नई धार्मिक प्रथाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी और जुलूसों के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. डीजीपी ने कहा कि मुहर्रम के आयोजन 27 जून से 6 जुलाई तक होंगे. इस दौरान राज्यभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई है.

सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी

राज्य में असामाजिक और सांप्रदायिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस को किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है.

महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस

डीजीपी ने कहा कि मुहर्रम में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष पुलिस तैनाती की जाएगी. पुलिस बल नियमित रूप से सुबह गश्त करेगा और सार्वजनिक स्थानों पर आपत्तिजनक पोस्टर या सामग्री न लगाने पर नजर रखेगा. प्रमुख आयोजनों में सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही सभाओं की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों पर बढ़ेगी चेकिंग

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा जांच बढ़ाई जाएगी. बम निरोधक दस्ते, आतंकवाद रोधी इकाइयां और श्वान दस्तों को भी आवश्यकतानुसार तैनात किया जाएगा.

राज्य पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश

डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जोनल एडीजी, पुलिस कमिश्नर, रेंज आईजी/डीआईजी और जिलों के एसएसपी/एसपी को निर्देश दिया है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version