सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी
राज्य में असामाजिक और सांप्रदायिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस को किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है.
महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस
डीजीपी ने कहा कि मुहर्रम में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष पुलिस तैनाती की जाएगी. पुलिस बल नियमित रूप से सुबह गश्त करेगा और सार्वजनिक स्थानों पर आपत्तिजनक पोस्टर या सामग्री न लगाने पर नजर रखेगा. प्रमुख आयोजनों में सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही सभाओं की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों पर बढ़ेगी चेकिंग
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा जांच बढ़ाई जाएगी. बम निरोधक दस्ते, आतंकवाद रोधी इकाइयां और श्वान दस्तों को भी आवश्यकतानुसार तैनात किया जाएगा.
राज्य पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश
डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जोनल एडीजी, पुलिस कमिश्नर, रेंज आईजी/डीआईजी और जिलों के एसएसपी/एसपी को निर्देश दिया है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.