सेवइयां खिलानी है तो गुजिया खाना होगा.. संभल के सीओ ने क्यों दिया ऐसा बयान?

UP News: संभल के सीओ अनुज चौधरी ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है. अनुज चौधरी ने अपने बयान में सेवइयां से लेकर गुजिया तक का जिक्र कर दिया.

By Ayush Raj Dwivedi | March 26, 2025 5:34 PM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने बुधवार को एक और विवादित बयान दिया है. जिसमें उन्होंने अपने पहले दिए गए 52 जुमे और एक होली वाले बयान को दोहराया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस बयान में कुछ गलत लगता है तो वह कोर्ट जा सकता है।. उन्होंने आगे कहा कि अगर ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो आपको भी हमारी गुझिया खानी पड़ेगी. उनका यह बयान पीस कमेटी की बैठक के दौरान आया, जहां उन्होंने कहा कि अगर मन में कड़वाहट होगी तो आप भाईचारे की बात नहीं कर सकते.

सीओ अनुज चौधरी ने भाईचारे का दिया संदेश

सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाते हुए कहा कि भाईचारे की बात तभी हो सकती है जब दोनों समुदाय एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियाँ बांटें. उन्होंने कहा कि इस तरह की विचारधारा से ही समाज में असली भाईचारा कायम किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को उनके बयान से आपत्ति है तो वह कोर्ट जा सकते हैं और इसके लिए कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.

सड़क और छतों पर नमाज पर रोक(UP News)

इस बैठक के दौरान एसडीएम सदर ने भी कुछ अहम निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि ईद और अलविदा जुमा की नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी और मकान की छतों पर भी नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी. एसडीएम ने इस फैसले का कारण बताते हुए कहा कि नमाज के वक्त छतों पर भीड़ जमा हो सकती है, जिससे छत ढहने का खतरा हो सकता है. इसके अलावा, जामा मस्जिद के चबूतरे के बाहर भी नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

सीओ ने दिए सुरक्षा के निर्देश

सीओ अनुज चौधरी ने इस बैठक में यह भी कहा कि यदि आगामी धार्मिक आयोजनों के दौरान कोई भी बवाल या विवाद उत्पन्न होता है, तो उसका परिणाम दोनों समुदायों को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने इसे एक चेतावनी के तौर पर लिया और कहा कि वे निष्पक्षता से काम करते हैं और कोई भी इसे राजनीति का हिस्सा न बनाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version