UP News : बलिया जिले में मिला कंकाल, भीम आर्मी और बसपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर किया हंगामा

UP News : लापता युवक का कंकाल बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र से बरामद हुआ. इसके बाद भीम आर्मी और बसपा कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया.

By Amitabh Kumar | August 4, 2024 11:04 AM
an image

UP News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहां एक युवक का कंकाल बरामद होने के बाद भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कंकाल उस युवक का है, जो महीने भर पहले लापता हो गया था.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने रविवार को मामले को लेकर जानकारी दी कि शनिवार को खड़ी दरौली गांव में एक कंकाल, आधार कार्ड, चप्पल और कपड़े बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि भाटी गांव के निवासियों ने दावा किया है कि कंकाल उनके गांव के नवीन कुमार का है, जो गत 30 जून से लापता था. युवक की उम्र 30 साल है. झा के अनुसार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Read Also : Ayodhya Molestation Case : फूट-फूटकर रोने के बाद संजय निषाद ने कहा- आरोपी को फांसी…

इस बीच, भीम आर्मी और बसपा के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सिकंदरपुर थाना पहुंचकर इन्होंने जमकर हंगामा किया. अधिकारियों से मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.
(इनपुट पीटीआई)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version