UP News: संभल और कानपुर में जुमे की नमाज का समय बदला, होली के दिन जामा मस्जिद कमेटी ने जारी किया फरमान!

UP News: उत्तर प्रदेश में होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने के कारण प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने सभी हिंदू-मुस्लिम समुदायों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने का आग्रह किया है.

By Radheshyam Kushwaha | March 13, 2025 6:04 AM
an image

UP News: होली की तारीखें निर्धारित हो गई हैं. होलिका दहन 13 मार्च 2025 को होगा, और इसके अगले दिन 14 मार्च 2025 को रंगों वाली होली मनाई जाएगी. इस बार 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटियों ने नमाज का समय बदलने का फैसला लिया है. इसको लेकर सभी मस्जिदों में नोटिस चस्पा की गई है. अब, जुमे की नमाज 14 मार्च को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने नगर के लोगों से दोनों त्योहारों को शांति से मनाने की अपील की है.

होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण नमाज के समय को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. अब वह दूर हो गयी है. संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने फैसला किया है कि 14 मार्च 2025 को जुमे की नमाज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी. संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने ऐलान किया कि यह निर्णय शहर में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए लिया गया है. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील भी की है.

होली और जुमे की नमाज को प्रेम से मनाएं

नोटिस में लिखा गया है कि 14 मार्च को होली को देखते हुए जुमा की नमाज 2 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी. सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें. मस्जिद कमेटी ने यह भी कहा है कि अगर कोई अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहे, तो वहां भी जा सकता है. अगर कहीं कोई समस्या होती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. संभल और कानपुर में मस्जिद प्रबंधन ने बाहर नोटिस लगाकर इसकी जानकारी दी है.

Also Read: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली पर दिया ऐसा बयान, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र तक छिड़ा घमासान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version