पुलिस की ले रही थी ट्रेनिंग
मूल रूप से एटा निवासी रानू हाल ही में भर्ती हुई थीं, जो कि कन्नौज में ट्रेनिंग ले रही थीं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- अनुशासनहीनता पर सख्त SSP, कांवड़ ड्यूटी से गायब 27 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा, पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्ता की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
व्यक्तिगत कारण या उत्पीड़न?
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डिप्रेशन का लग रहा है. हालांकि, मौके से मिली वस्तुओं की जांच की जा रही है. डीआईजी हरिश्चंद्र ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी ली.
मामले की जांच जारी
रानू के पिता श्यामवीर सिंह की शिकायत पर एटा निवासी देवेश उर्फ देबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. परिजनों का आरोप है कि देवेश लगातार रानू को नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- मतदाता लिस्ट संशोधन का शेड्यूल जारी, गांव-गांव पहुंचेगी वोटर टीम, इस दिन जारी होगी अंतिम सूची