UP News: किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, MSP पर खरीदी जाएंगी ये फसलें, केंद्र से मिली हरी झंडी

UP News: केंद्र सरकार ने यूपी के किसानों को बड़ी राहत देते हुए मूंग और मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को मंजूरी दी है. इससे हजारों किसानों को उपज का उचित दाम मिलेगा और आय में बढ़ोतरी होगी. खरीद का लक्ष्य भी तय किया गया है.

By Shashank Baranwal | June 12, 2025 11:35 AM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्र सरकार ने जायद फसल सीजन 2024-25 के तहत मूंग और मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को मंजूरी दे दी है. यह फैसला बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लिया गया.

मूंग और मूंगफली की खरीद को मिली हरी झंडी

यूपी के कृषि मंत्री ने बैठक में बताया कि जायद सीजन में प्रदेश में 1.60 लाख हेक्टेयर में मूंग और 1.74 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हुई है. उन्होंने किसानों के हित में इन फसलों को MSP पर खरीदने का अनुरोध किया था, जिसे केंद्र सरकार ने तुरंत स्वीकार कर लिया.
तय हुआ खरीद लक्ष्य

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए:-

  • मूंग खरीद का लक्ष्य- 34,720 मीट्रिक टन
  • मूंगफली खरीद का लक्ष्य: 50,750 मीट्रिक टन निर्धारित

साथ ही केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि यदि जरूरत पड़ी तो इस लक्ष्य में वृद्धि भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर से फलस्तीन तक मदद का सफर, NGO के जरिए भेजी गई राशि पर खुफिया जांच

यह भी पढ़ें- गाजी मियां की दरगाह के पास कुंड को लेकर मचा सियासी घमासान, MP आनंद गोंड ने ASI सर्वे की रखी मांग

उड़द और मक्का को लेकर भी की गई पहल

राज्य सरकार ने बैठक में मक्का की बढ़ती खेती का भी जीक्र किया. बताया गया कि जायद में लगभग 4.80 लाख हेक्टेयर में मक्का की बुवाई हो रही है. कृषि मंत्री शाही ने केंद्र सरकार से मांग की कि मक्का को भी MSP पर खरीदा जाए, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय मिल सके. इसके साथ ही उड़द के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए यदि राज्य सरकार कोई प्रस्ताव भेजती है तो उस पर भी केंद्रीय सरकार द्वारा अनुमोदन दिया जाएगा.

किसानों के लिए बड़ा कदम

इस फैसले से प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया और कहा कि यह कदम किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

यह भी पढ़ें- शादी का कार्ड, मंडप और प्रीति भोज, यूपी में कुत्ते-कुतिया की शादी का भव्य आयोजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version