27 साल तक बच्चा नहीं हुआ तो पत्नी ने बहन से शादी का दिया प्रस्ताव, पति ने किसी और से शादी के लिए घर से निकाला
अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव आलमपुर में शादी के 27 साल बाद बच्चे पैदा नहीं होने के चलते पति ने पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है.
By Upcontributor | September 23, 2023 8:18 PM
अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव आलमपुर में शादी के 27 साल बाद बच्चे पैदा नहीं होने के चलते पति ने पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है. पति के खिलाफ पत्नी थाने में शिकायत लेकर पहुंची है. पीड़ित पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे पैदा नहीं होने के चलते मारपीट कर घर से निकाल दिया है. शादी के 27 साल बाद अब उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ शादी कर रहा है. हालांकि महिला का कहना है कि उसने पति को प्रस्ताव दिया था कि बच्चे के लिए उसकी छोटी बहन से शादी कर सकता है, इसके बाद भी 27 साल बाद अब उसका पति किसी दूसरी महिला के ब्याह की तैयारी कर रहा है. पुलिस थाने पर न्याय की गुहार लेकर पीड़ित महिला पहुंची है. वहीं महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामले की जांच पड़ताल करते हुए तफ्तीश में जुट गई है.
औलाद नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकला
थाना अकराबाद क्षेत्र के एक गांव में एक हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. एक महिला शादी के 27 साल बाद अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत लेकर थाने पर पहुंची थी. शादी के 27 साल बाद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर लिखित शिकायत लेकर पहुंची. शकुंतला देवी का आरोप है कि उसकी शादी 27 साल पहले थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई थी. शादी के एक-दो साल तो उसके पति और ससुरालीजनों ने उसको ठीक-ठाक रखा इसके बाद परेशान करने लगे. उसके बच्चे पैदा नहीं होने के चलते पति और सुसरालीजन ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था.
छोटी बहन से शादी करने के पत्नी ने कहा था
संतान नहीं होने के चलते पति और ससुरालजनों द्वारा लगातार किए गए उत्पीड़न की शिकायत उसके द्वारा अपने मायके पक्ष के लोगों से की गई . बावजूद इसके उसके साथ परेशान किए जाने का यह सिलसिला 27 साल से चला आ रहा है. महिला का कहना है कि बच्चे पैदा नहीं होने पर उसने अपने पति के आगे प्रस्ताव रखा था कि जब उसको बच्चे पैदा नहीं हो रहे हैं, तो वह उसकी बहन के साथ शादी कर ले. अनाथ आश्रम से बच्चा गोद लेने की भी सलाह दी थी. उस दौरान उसके पति ने उसकी बहन के साथ शादी और अनाथ आश्रम से बच्चा गोद लेने से साफ मना कर दिया था. अब शादी के 27 साल बाद पति बच्चे पैदा नहीं होने के चलते किसी दूसरी महिला के साथ शादी करने की बात कर रहा है.
दूसरी महिला के साथ शादी करने की बात जब महिला को पता चली, तो उसने विरोध किया. यही वजह है विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और घर की दहलीज से धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया. घर से बाहर निकाले जाने के बाद वह अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची . मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है. थाना अकराबाद पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.
यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .