धार्मिक धरोहरों के संरक्षण पर योगी सरकार का जोर, इन पुराने मंदिरों का कराएगी जीर्णोद्धार

UP News: योगी सरकार ने प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुराने मंदिरों और आश्रमों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई है. इससे सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

By Shashank Baranwal | July 6, 2025 9:28 AM
an image

UP News: योगी सरकार ने प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, इस योजना के तहत ज्यादातर पूर्वांचल के मंदिरों का ही कायाकल्प होगा. ऐसे में पर्यटन विभाग की ओर से बनाई गई योजना में दुर्वासा ऋषि, भृगु ऋषि के आश्रमों के साथ जैन मंदिर शामिल है.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

दरअसल, प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक मंदिरों का सुंदरीकरण, जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण है. इसके तहत न सिर्फ राज्य की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को संरक्षित किया जा सकेगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार की भी सुविधा मुहैया होगी. इसके अलावा, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे व्यापार में इजाफा होगा.

इन मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण

सरकार का मकसद पुराने मंदिरों का कायाकल्प कर उस सांस्कृतिक धरोहरों को विश्व पटल पर चमकाना है. यही वजह है कि सरकार का जोर मंदिरों का सौंदर्यीकरण पर है. इस योजना के तहत पूर्वांचल के तेंदुआ पट्टी फरसातर मौजा होलपुर में हनुमान मंदिर परिसर का पर्यटन विकास, बलिया में भृगु आश्रम स्थित चित्रगुप्त मंदिर, फूलपुर पवई में दुर्वासा ऋषि आश्रम, आजमगढ़ के मिश्रापुर में राम जानकी मंदिर, अजमगढ़ के महाराजगंज में भैरोबाबा स्थल , आजमगढ़ के धन्नीपुर, सिंगपुर बांसगांव में स्व. संत परमहंस बाबा के स्थल और कन्नौज के सदर में फूलमती देवी मंदिर का विकास और सौंदर्यीकरण की योजना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version