नवम्बर में होगा प्रदेश का पहला दुधवा महोत्सव, 3 दिवसीय कार्यक्रम में 2 हजार से ज्यादा पर्यटक होंगे शामिल

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा महोत्सव करने का फैसला ली है. यह महोत्सव नवंबर महीने में आयोजित किया जाएगा, जो कि प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव है.

By Shashank Baranwal | May 6, 2025 2:38 PM
an image

UP News: पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए सूबे की योगी सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा महोत्सव करने का फैसला ली है. यह महोत्सव नवंबर महीने में आयोजित किया जाएगा, जो कि प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव है. तीन दिवसीय इस महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक विविधता, जैविक समृद्धि, थारू संस्कृति और पर्यटकों को प्रकृति से जोड़ने का काम किया जाएगा. इस दौरान देश की नामचीन हस्तियों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी.

2000 से ज्यादा पर्यटक उठाएंगे लुत्फ

पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने जानकारी दी कि सीएम योगी आदित्यनाथ की दिशा में प्रदेश को एक बहुआयामी पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से नवंबर माह में तीन दिवसीय महोत्सव-25 का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव में 2,000 से अधिक पर्यटकों के भाग लेने की संभावना है. महोत्सव का फोकस सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सुंदरता, ग्रामीण पर्यटन, थारू जनजाति की संस्कृति, उनका भोजन, हस्तशिल्प, औषधीय ज्ञान और जीवनशैली पर रहेगा. इस दौरान पर्यटक कैम्पिंग का भी आनंद ले सकेंगे. इसके लिए तीन श्रेणियों में 200 से ज्यादा टेंट लगाए जाएंगे. साथ ही स्थानीय थारू परिवारों के साथ होमस्टे की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे पर्यटक गांवों के असली जीवन का अनुभव कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- मॉक ड्रिल से पहले 19 जिलों को किया चिह्नित, अभ्यास से पहले DGP का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, बनाया जाएगा ई-वे हब्स

जैव विविधता का मिलेगा अनुभव

इसके अलावा, पर्यटक वन्यजीव सफारी का आनंद भी ले सकेंगे. इस दौरान उन्हें गाइडेड टूर के माध्यम से दुधवा के जैव विविधता का अनूठा अनुभव मिलेगा. महोत्सव में देशभर से प्रतिष्ठित हस्तियां शास्त्रीय, लोक संगीत और ग्लोबल बीट्स सहित विभिन्न प्रकार के परफॉर्मेंस पेश करेंगी. इसे तीन मुख्य हिस्सों मेन स्टेज, टेक्नो स्टेज और फोटोग्राफी एंड लाइफस्टाइल जोन में विभाजित किया गया है. ये मंच न केवल संगीत और युवा संस्कृति के शौकीनों को आकर्षित करेंगे, बल्कि प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफी और जीवनशैली के रुचिकरों को भी एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेंगे.

योगी सरकार महोत्सव के माध्यम से ब्रांडेड मर्चेंडाइज जैसे मग्स, टी-शर्ट्स, जैकेट्स और हेलमेट्स पेश करेगी, जिन पर वन्यजीव चित्र और स्लोगन उकेरे जाएंगे. यह न केवल स्थानीय हस्तशिल्प और कलाकारों को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी बनेगा.

यह भी पढ़ें- 7 मई को लेकर प्रदेश में बड़ी तैयारी, यूपी DGP ने दिए सख्त निर्देश, किए जाएंगे ये अभ्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version