मिलेंगी ये सुविधाएं
नए इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स में एक ही स्थान पर मुख्य न्यायालय भवन, वकीलों के चैंबर, फैसिलिटी सेंटर, न्यायाधीशों और कर्मचारियों के आवास, खेल सुविधाएं और पार्किंग जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा, परिसर में CCTV निगरानी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था भी की जाएगी. सबसे ज्यादा हाथरस में 44, महोबा, औरैया और चंदौली में 37-37, शामली 23 और अमेठी में 17 कोर्ट का निर्माण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मजाक में कहा ‘मोटू’, जवाब में चली गोली, दो युवक घायल, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें- पाक सीमा से नजदीक हैं ये जिले, क्या यूपी तक पहुंच सकता है युद्ध का खतरा, जानिए हकीकत
इतने मंजिल की होगी इमारत
हर जिले में बनाए जा रहे कोर्ट कॉम्प्लेक्स की संरचना इस प्रकार होगी:-
- शामली में कोर्ट बिल्डिंग बेसमेंट, ग्राउंड और चार मंजिला होगी.
- औरैया में पांच मंजिला न्यायालय और सात मंजिला वकील चैंबर बनेगा.
- हाथरस में छह मंजिला कोर्ट बिल्डिंग और आठ मंजिला वकील चैंबर का निर्माण होगा.
कुल इतने रुपए होंगे खर्च
इन तीन जिलों में लगभग 692 करोड़ रुपये की लागत से यह निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. अमेठी और चंदौली में भी इसी तरह के न्यायिक परिसरों का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 654 करोड़ रुपये होगी. इन परिसरों में न्यायिक कार्यों के साथ-साथ कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें- अगले 48 घंटे में चढ़ेगा पारा, अवध और पूर्वांचल के इन जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट