यूपी में बनेंगे 500 नए प्रधान, ब्लॉक प्रमुख भी होंगे ज्यादा

UP Panchayat Chunav: आने वाले चुनावों से पहले राज्य में 500 नई ग्राम पंचायतों और 75 नए विकासखंडों (ब्लॉक) का गठन किया जाएगा.

By Shashank Baranwal | May 31, 2025 3:01 PM
an image

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में 2026 के पंचायत चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. पंचायतीराज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. इस पंचायत चुनाव में एक बड़ी तब्दीली देखने को मिलने वाली है. दरअसल, आने वाले चुनावों से पहले राज्य में 500 नई ग्राम पंचायतों और 75 नए विकासखंडों (ब्लॉक) का गठन किया जाएगा.

पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू

पंचायती राज विभाग के मुताबिक, राज्य में पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायती राज अधिकारियों से 5 जून तक रिपोर्ट मांगी गई है. जिन ग्राम पंचायतों की आबादी बहुत ज्यादा है, उन्हें बांटकर नई पंचायतें बनाई जाएंगी. नियम के अनुसार, किसी भी ग्राम पंचायत की न्यूनतम जनसंख्या 1000 होनी चाहिए. इसी आधार पर करीब 500 नई पंचायतों के गठन का अनुमान है. ऐसे में इस बार पंचायत चुनाव में 500 और ग्राम प्रधान बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को 2 साल की सजा, इतने रुपये का लगा जुर्माना

यह भी पढ़ें- शाम 5 बजे के बाद कौन बनेगा यूपी का अगला DGP? प्रशांत कुमार के कार्यकाल का आज आखिरी दिन

शहरीकरण से कम हुई ग्राम पंचायतों की संख्या

2021 के पंचायत चुनावों के दौरान राज्य में 58,189 ग्राम पंचायतें और 826 ब्लॉक थे. लेकिन नगरीय निकाय विस्तार के तहत 494 ग्राम पंचायतों को नगर पंचायतों में शामिल कर दिया गया, जिससे वर्तमान में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर 57,695 रह गई है.

75 नए ब्लॉक बनाए जाएंगे

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साल 2022 में 75 नए ब्लॉकों के गठन की घोषणा कर दी थी. उनका तर्क था कि कई मौजूदा ब्लॉक बहुत बड़े हैं, जिससे विकास योजनाओं के संचालन में कठिनाई आती है. इन बड़े ब्लॉकों को विभाजित कर नए ब्लॉक बनाए जाएंगे. इस प्रक्रिया से प्रदेश में विकासखंडों की संख्या 826 से बढ़कर 901 हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- BJP नेत्री के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, अलग-अलग होटलों में बनाई Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version