28 जून से परिसीमन की प्रक्रिया की शुरुआत
माना जा रहा है कि यूपी में पंचायत चुनाव अगले साल 2026 के अप्रैल-मई में कराए जाएंगे. इसे देखते हुए पंचायती राज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके तहत 28 जून से ग्राम पंचायतों का परिसीमन किया जा रहा है. इसके अलावा, विभाग की तरफ से आरक्षण और मतदाता सूची के काम पर जोर दिया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार तक ग्राम पंचायतवार जनसंख्या निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. नए नगर निकायों के गठन या पुराने निकायों की सीमा विस्तार से प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वार्डों की प्रस्तावित सूची 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच जारी की जाएगी.
इस प्रस्तावित सूची पर 4 जुलाई से 8 जुलाई तक आम जनता से आपत्तियां ली जाएंगी. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 9 जुलाई से 11 जुलाई के बीच किया जाएगा. अंतिम सूची का प्रकाशन 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होगा.
परिसीमन प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची संशोधन का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करेगा. इसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार का अवसर मिलेगा. आयोग की तैयारियां इस दिशा में लगभग पूरी बताई जा रही हैं.