आरक्षण में होगा बदलाव
राजभर ने शनिवार को पंचायती राज निदेशालय में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरक्षण में रोटेशन की व्यवस्था इस बार भी लागू रहेगी. पिछली बार जिन सीटों पर सामान्य, पिछड़ा वर्ग, महिला या अनुसूचित जाति-जनजाति का आरक्षण था, इस बार उनमें बदलाव हो सकता है.
परिसीमन पूरा होने के बाद जारी होगी आरक्षण की लिस्ट
उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों का परिसीमन होना है, उनमें सर्वे का काम जारी है. परिसीमन पूरा होने के बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी. साथ ही कुछ गांवों की पंचायत सीमाओं में भी बदलाव प्रस्तावित हैं.
अकेले चुनाव लड़ेगी सुभासपा
मंत्री राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) पंचायत चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी. ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के सभी पदों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे. उन्होंने साफ किया कि पंचायत चुनाव दल के सिंबल पर नहीं होता, इसलिए गठबंधन की कोई बात नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि 2027 में पिछड़े वर्ग के सभी नेता एकजुट होकर एनडीए की सरकार बनाएंगे.