यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 127 SDM का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरकार ने 127 उप जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है. लंबे समय से प्रतीक्षित इस सूची में कई जिलों के एसडीएम शामिल हैं. नई तैनाती के आदेश रविवार देर रात जारी किए गए. पूरी लिस्ट यहां देखें.
By Shashank Baranwal | June 23, 2025 8:50 AM
UP PCS Transfer: योगी सरकार ने रविवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार की तरफ से 127 उप जिलाधिकारियों (SDM) के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं. लंबे समय से प्रतीक्षित इस सूची में अधिकतर वही अधिकारी शामिल हैं, जो तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात थे.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का तबादला बदायूं कर दिया गया है. सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, मथुरा की एसडीएम श्वेता को सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है. वहीं, लखनऊ मेट्रो में विशेष कार्याधिकारी रहे अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम बनाया गया है. एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा में एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.