UP Police Exam: अभ्यार्थियों की उमड़ी भीड़ से खचा खच भर गईं ट्रेनें, बाथरूम में घुसकर कर रहे यात्रा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की शुरआत आज से हो चुकी है. इसके द्वारा करीब 60 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. यह परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी. इस परीक्षा में लाखों अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं.
By Kushal Singh | August 23, 2024 10:54 AM
UP Police Exam: उत्तर प्रदेश में आज से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हुई है. इसके द्वारा करीब 60 हजार रिक्तियों पर भर्ती होनी है. इस परीक्षा में लाखों अभ्यार्थी शामिल हो रहे हैं. व्यवस्था को संभालने के लिए अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर उनके गृह जनपद में न देकर दूसरे जिलों में प्रदान किए गए हैं. ऐसे में इन अभ्यार्थियों को दूसरे शहरों में जाकर परीक्षा देनी पड़ रही है. अब एकसाथ निकले इन हजारों अभ्यार्थियों को यात्रा करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ का आलम ये है कि ट्रेन खचा खच भर जा रहीं हैं. ये अभ्यार्थी रेलवे स्टेशन पर रात बिताने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ट्रेनों के अंदर तो स्तिथि और भी बदतर है, यहां अभ्यार्थी बाथरूम में भी घुसकर यात्रा करने पर मजबूर हो रहे हैं.
पुलिस भर्ती परीक्षा को सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से अनेक प्रयास करने का दावा किया गया है. प्रशासन के अनुसार परीक्षा देने जाने वाले अभ्यार्थियों की सुगमता के लिए कई नई ट्रेन और बस चलाई गई है. पर अभ्यार्थियों की उमड़ी भारी भीड़ के सामने ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ये अभ्यार्थी ट्रेन के बाथरूम में घुसकर यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
बताते चलें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष फरवरी माह में हुआ था. तब उस समय सुरक्षा में चूक और पेपर लीक की घटना सामने आई थीं और अभ्यार्थियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने पेपर रद्द कर दिया था. इसके बाद अब अगस्त में फिर इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.