फिल्मी क्लाइमेक्स की तर्ज पर दो विकल्प
9 जून को यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक ग्राफिक पोस्ट किया, जिसमें हाउसफुल 5 के बहुचर्चित “डुअल क्लाइमेक्स” थीम से प्रेरणा ली गई. पोस्ट में दो विकल्प दिखाए गए:-
- विकल्प 5A- हेलमेट पहनकर सुरक्षित यात्रा करता व्यक्ति
- विकल्प 5B- वही व्यक्ति सिर में पट्टी और चोट के साथ अस्पताल में
यह भी पढ़ें- ‘तलाक, तलाक, तलाक’ NRI पति ने वॉट्सएप पर भेजा मैसेज, पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया केस
यह भी पढ़ें- “I’m Sorry Papa” लिखकर बेटे ने ली जान, मां का जन्मदिन बना जिंदगी का आखिरी जश्न
इस पोस्ट का उद्देश्य साफ है कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हेलमेट पहनना जीवन बचा सकता है.
रितेश देशमुख ने दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड अभिनेता और हाउसफुल 5 के मुख्य कलाकारों में शामिल रितेश देशमुख ने इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जिम्मेदार बनें, सही चुनाव करें.
यह भी पढ़ें- एक तिनका भी नहीं बचा, सब खत्म हो गया… धूं-धूं कर उठी आग की लपटें, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर सराहा गया प्रयास
यूपी पुलिस के अनुसार, यह रचनात्मक जागरूकता अभियान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पुलिस की इस अनोखी सोच और फिल्मी अंदाज में किए गए संदेश की प्रशंसा कर रहे हैं.