UP Politics: मानसून ऑफर! ‘100 लाओ और सरकार बनाओ’, बीजेपी में जारी खटपट पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी

UP Politics: इन दिनों यूपी की राजनीति में हलचल तेज हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुटकी ली है.

By Amitabh Kumar | July 18, 2024 12:24 PM
feature

UP Politics: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में खींचतान की खबर है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने बीजेपी में राजनीतिक चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मानसून पेशकश है-100 लाओ और सरकार बनाओ…उन्होंने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है. हालांकि राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि यदि बीजेपी में कोई भी नेता 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है तो सपा मुख्यमंत्री पद के लिए उसे समर्थन दे सकती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस पोस्ट को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है.

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिये तंज कसा था. अखिलेश को उन्होंने ‘सपा बहादुर’ की संज्ञा दी थी. मौर्य ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों ही जगह मजबूत सरकार है. ‘‘2017 की तरह 2027 में भी बीजेपी की सरकार ही बनेगी. मौर्य ने सपा के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) फार्मूले को धोखा करार दिया था.

Read Also : UP Politics: आखिर क्यों मिली केवल 33 सीट? 15 पेज की विस्तृत रिपोर्ट में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में किया गया था फेरबदल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version