UP Politics: आखिर क्यों मिली केवल 33 सीट? 15 पेज की विस्तृत रिपोर्ट में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह
UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह सब जानना चाहते हैं. इसके लिए 15 पेज की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके पार्टी के आलाकमान को सौंप दी गई है.
By Amitabh Kumar | July 18, 2024 9:22 AM
UP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी आत्मचिंतन कर रही है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे उत्तर प्रदेश से सामने आए जिसके बाद से बीजेपी में अंदरूनी कलह की खबरें आ रहीं हैं. राजधानी लखनऊ ही नहीं, चुनाव परिणाम के नतीजों को लेकर दिल्ली में भी बैठकों का दौर जारी है. इसको लेकर एक इंटरनल रिपोर्ट तैयार की गई जिसमें पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह बताई गई है. इसपर बीजेपी आलाकमान ने चर्चा की है. अब देखना है कि पार्टी इस रिपोर्ट के बाद क्या निर्णय लेती है ?
40 हजार कार्यकर्ताओं से बातचीत के आधार पर किया गया रिपोर्ट तैयार
सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम पर 80 सीटों पर पार्टी के 40 हजार कार्यकर्ताओं से बातचीत की. उनके फीडबैक लिये गये. इसके बाद 15 पेज की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चौधरी की मुलाकात हो चुकी है. उन्होंने इस रिपोर्ट को शीर्ष नेताओं को सौंप दिया है.
इंटरनल रिपोर्ट देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित पार्टी अन्य वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुला सकती है. इसके बाद इनसे रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है. लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 37 सीटें जीतकर जबरदस्त वापसी की. उसे 2019 में उसे पांच सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी 62 सीटों से घटकर 33 सीट पर सिमट गई.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.