ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का दावा, यूपी बना बिजली आपूर्ति में अव्वल, सोशल मीडिया पर आई शिकायतों की बाढ़
UP Power Supply: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऊर्जा मंत्री ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले तीन सालों में अधिकतम बिजली आपूर्ति करने वाले राज्यों की सूची में खुद को शीर्ष पर स्थापित किया है.
By Shashank Baranwal | May 30, 2025 2:21 PM
UP Power Supply: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने राज्य की बिजली आपूर्ति को लेकर बड़ी उपलब्धि का दावा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले तीन सालों में अधिकतम बिजली आपूर्ति करने वाले राज्यों की सूची में खुद को शीर्ष पर स्थापित किया है. उन्होंने यह दावा एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है.
ऊर्जा मंत्री ने X पर पोस्ट किया शेयर
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया कि यूपी ने बिजली आपूर्ति में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पूरे देश में उत्तर प्रदेश 3 सालों में अधिकतम विद्युत आपूर्ति वाला राज्य बन गया है. दूसरे क्रम वाले राज्यों से सवा गुना ज्यादा बिजली उत्तर प्रदेश दे रहा है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए विद्युत कर्मियों के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया है. 28 मई को बिजली की मैक्सिम डिमांड 28691 MW थी.
ऊर्जा मंत्री के दावे को धता बताते हुए पोस्ट पर यूजर्स की शिकायतों की बाढ़ आ गई. इस दौरान मंत्री एके शर्मा से प्रदेश के अलग-अलग जिलों के यूजर्स ने बिजली संबंधी समस्याओं का जिक्र किया. यूजर्स ने ट्रिपिंग, ट्रांसफॉर्मर और बिजली कटौती की शिकायत की.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.