UP Rains: मानसून सक्रिय अगले 72 घंटे यूपी के इन जिलों में भारी से भारी बारिश, IMD Mausam Alert
UP Rains: उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon) को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने (Indian Meteorological Department) बड़ा अपडेट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने की वजह से उत्तर प्रदेश में मानसून के तेवर कड़े हो गए हैं. इसी बीच IMD ने अगले 72 घंटे यूपी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
By Aman Kumar Pandey | August 22, 2024 11:05 AM
UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. राज्य के कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। लेकिन प्रदेश में अभी भी दिन के समय में उमस बरकरार है. बीते सोमवार 19 और मंगलवार 20 अगस्त को को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अयोध्या, बहराइच, गोंडा के कुछ क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं भारी से भारी बारिश हुई है. यूपी के इन जिलों में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक लोगों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे यानी आज ( Aaj Ka Mausam) से तीन दिन 22,23,24 अगस्त तक लगातार मूसलाधार बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी तो हुई लेकिन उमस बरकरार रही.
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अगले 72 घंटे यानी 22, 23 और 24 को भारी से भारी बारिश (Heavy Rain) होने का अलर्ट जारी किया है
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग (Weather Department) ने यहां पर 23 और 24 अगस्त को कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
बीते बुधवार उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.2 (maximum temperature) डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 29 (minimum temperature) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो काफी अधिक रहा इस वजह से उत्तर प्रदेश में उमस (humidity in Uttar Pradesh) बरकरार रही.
अगले 72 घंटे भारी बारिश का पूर्वानुमान (Heavy rain forecast next 72 hours)
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, देवरिया, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, हरदोई, मुरादाबाद, पीलीभील, बरेली, रामपुर और शाहजहांपुर के आसपास के इलाके में 24 अगस्त तक लगातार तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.