योगी सरकार की बड़ी पहल, स्कूलों में 1.93 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्ति

UP Teachers Recruitment: दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) की बैठक में यूपी सरकार ने अपनी वार्षिक कार्य योजना पेश की है.

By Shashank Baranwal | May 21, 2025 11:24 AM
an image

UP Teachers Recruitment: योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है. राज्य भर के सरकारी स्कूलों में 1.93 लाख शिक्षकों की भर्ती की योजना तैयार की जा रही है. यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें हर चरण में लगभग 65,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

PAB बैठक में पेश हुई कार्ययोजना

दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) की बैठक में यूपी सरकार ने अपनी वार्षिक कार्य योजना पेश की है. इसमें शिक्षक भर्ती सहित शिक्षा से जुड़े कई सुधार प्रस्ताव शामिल थे. केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को हरी झंडी मिल गई है. यह भर्ती सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत की जाएगी, जो राज्य और केंद्र सरकार की साझा योजना है.

यह भी पढ़ें- दिव्यांगों के लिए खुशखबरी! शादी पर सीधे बैंक खाते में आएंगे 35 हजार, जानें पूरी योजना

यह भी पढ़ें- महाराणा सांगा को बताया ‘गद्दार’, फिर भी सांसद सुमन पर नहीं चलेगा केस, संविधान का ये आर्टिकल बना ढाल

शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास

सरकार की इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करना है. इसके जरिए न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि छात्रों को भी बेहतर शैक्षणिक संसाधन और अवसर मिल सकेंगे.

2026 तक पूरी होंगी भर्तियां

सरकारी जानकारी के मुताबिक, मार्च 2026 तक तीनों चरणों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. यह कदम यूपी की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बेरोजगार शिक्षकों को अवसर प्रदान करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

भर्ती प्रक्रिया होगी पूरी तरह डिजिटल

सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है. आवेदन से लेकर परीक्षा और काउंसलिंग तक पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से की जाएगी. इससे न सिर्फ उम्मीदवारों को सुविधा मिलेगी, बल्कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर भी लगाम लगेगी.

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

यह भर्ती केवल संख्या भरने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना है. योगी सरकार बीते वर्षों में स्कूलों के बुनियादी ढांचे, स्मार्ट क्लास, डिजिटल शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण पर लगातार निवेश कर रही है.

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: 35 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का IMD अलर्ट, जानें अपने शहर का मिजाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version