UP Tourism.: उत्तर प्रदेश की पहचान अब अपने ऐतिहासिक किलों और महलों से और भी मजबूत होने जा रही है, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन्हें पर्यटन की रोशनी में लाने की ठानी है.
पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने वाले कुल 11 ऐतिहासिक स्थलों की सूची राज्य के अलग-अलग जिलों से तैयार की गई है. इनमें ललितपुर जिले का प्रसिद्ध तालभेहट किला शामिल है, जो अपनी सामरिक बनावट के लिए जाना जाता है. बांदा जिले से दो प्रमुख किले – रनगढ़ और भूरागढ़ – चुने गए हैं, जिनका बुंदेलखंड के गौरवशाली अतीत से गहरा नाता है. गोण्डा जिले की वज़ीरगंज बारादरी को भी इस योजना में शामिल किया गया है, जो नवाबी स्थापत्य की मिसाल है. राजधानी लखनऊ से तीन ऐतिहासिक इमारतें – आलमबाग भवन, गुलिस्तान-ए-इरम और दर्शन विलास – चयनित की गई हैं, जो अतीत की रॉयल विरासत को दर्शाती हैं. कानपुर की टिकैत राय बारादरी, महोबा के मस्तानी महल और सेनापति महल, झांसी का तहरौली किला तथा मथुरा जिले का सीताराम महल (कोटवान किला) भी इस सूची का हिस्सा हैं. ये सभी स्थल अपनी विशिष्ट स्थापत्य शैली और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए प्रसिद्ध हैं.
संबंधित खबर
और खबरें