स्थानीयों को हुई कार पर शक, रंगे हाथ पकड़ा गया नेता
ग्रामीणों के अनुसार श्मशान घाट में एक संदिग्ध कार लंबे समय से खड़ी थी, जिससे शक गहराया. जब कुछ लोगों ने पास जाकर देखा, तो अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए. राहुल बाल्मीकि और एक महिला अर्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक स्थिति में थे. लोगों ने तुरंत कार को घेर लिया और नेता से बाहर निकलने को कहा. हंगामा बढ़ते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसने नेता की जमकर फजीहत की. बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है और उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है.
लोगों के सामने मांगी माफी, महिला ने छुपाया चेहरा
घटनास्थल से बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल बाल्मीकि को ग्रामीणों के सामने घुटनों के बल गिरकर माफी मांगते और उनके पैर पकड़ते देखा जा सकता है. वीडियो में महिला भी दिख रही है जो अपना चेहरा दुपट्टे से छुपाने की कोशिश कर रही है. लोग भाजपा नेता पर धार्मिक स्थल का अपमान करने और नैतिक मर्यादाओं को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. भीड़ में से कई लोग यह कहते हुए सुने गए कि इस तरह की हरकतें समाज को शर्मसार करती हैं और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
वीडियो वायरल होते ही नेता हुआ फरार
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, राहुल बाल्मीकि मौके से भाग निकला. उसके बाद से न तो वह अपने घर पर मिला और न ही पार्टी के किसी कार्यक्रम में नजर आया. पार्टी के अंदरखाने में इस घटना को लेकर हलचल मच गई है. अब यह मांग जोर पकड़ रही है कि पार्टी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. पुलिस भी वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक FIR सामने नहीं आई है. भाजपा की छवि पर इस घटना से बड़ा धक्का लगा है.