UP Weather Aaj Ka Mausam: लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Indian Meteorological Department) उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों के भीतर भीषण गर्मी का पूर्वानुमान लगाया है. इस दौरान यूपी के कई जिलों में भयंकर लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार और 14, 15 और 16 मई को प्रदेश में तपती गर्मी के आसार लगाए हैं.
यूपी में आज का मौसम (Aaj Ka Mausam)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में मंगलवार को (UP Aaj Ka Mausam) दिन और रात दोनों पहर में तापमान असामान्य रूप से ऊंचा रहेगा. इसको ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए “वार्म नाइट” को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें आजमगढ़, अंबेडकर नगर, गोरखपुर (Gorakhpur Ka Mausam), गाजीपुर, बलिया, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बलरामपुर जिला शामिल है. इसके अलावा, 14-15-16 मई को भीषण लू चलने की संभावना है. (UP Mein Loo Chalne ki Sambhavna)
यह भी पढ़ें- बुजुर्गों के लिए गोरखपुर में शुरू हुआ पहला डे-केयर सेंटर, अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन
यह भी पढ़ें- ‘सिंदूर’ अब सिर्फ शब्द नहीं एक भावना, यूपी में 17 बेटियों का रखा गया नाम
14 मई को इन जिलों में लू की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी, एस आर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर संत कबीर नगर बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है.
15 मई को किन जिलों में चलेगी गर्म हवा
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गौडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है.
16 मई को इन जिलों में बढ़ेगा पारा
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज (Prayagraj Weather Update), फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी (Varanasi Heat Wave Alert), संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर (Kanpur Heat Wave), रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी के आसार है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत: ‘राम द्रोही’ करार, अमेरिका में दिए बयान के बाद माहौल गरमाया
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत