UP Weather: यूपी में अभी राहत नहीं… अगले 7 दिनों तक होती रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: यूपी में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक लगातार बारिश का दौर रहेगा. इस दौरान गरज और चमक के साथ बौछार पड़ने की भी संभावना है.

By Pritish Sahay | August 12, 2024 8:54 PM
an image

UP Weather: उत्तर भारत में मानसून सक्रिय है. इसका असर यूपी में भी दिखाई दे रहा है. बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण प्रदेश के लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है.

12 से लेकर 18 अगस्त तक लगातार बारिश
यूपी में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक लगातार बारिश का दौर रहेगा. इस दौरान गरज और चमक के साथ बौछार पड़ने की भी संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में भी 12 से लेकर 18 अगस्त तक भारी बारिश के साथ गरज के साथ चमक और बौछार पड़ने की संभावना हैं. प्रदेश मौसम केंद्र ने कहा है कि इस दौरान कई इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है.

IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि आगामी दिनों में पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, अमेठी, नोएडा, हरदोई, कन्नौज, अयोध्या, बरेली, बदायूं, समेत कई और जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

कई जिलों में बढ़ा बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 12 से 18 अगस्त तक कई जिलों में बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा समेत कई नदियां उफान पर आ गई हैं. निचले इलाकों में पानी भर रहा है. कई जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

Also Read: Delhi Govt Gift: दिल्ली में अपना मकान का सपना होगा साकार,  लोगों को मिलेंगे सस्ते फ्लैट, जानिए कब से शुरू होगा आवेदन

Kolkata doctor murder case मामले में CM Mamta Banerjee का अल्टीमेटम, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version