5 जुलाई को कई हिस्सों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, 5 जुलाई, शनिवार को यूपी के दोनों हिस्सों में बारिश का अनुमान है. हालांकि, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ने की आशंका लेकिन है. पूर्वी यूपी में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से प्रदेशवासियों उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है, क्योंकि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
पश्चिमी यूपी में इन जिलों में बारिश के आसार
पश्चिमी यूपी के इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मथुरा जैसे जिलों में बारिश के आसार हैं. जबकि नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़ और अलीगढ़ में एक-दो जगह हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. इसके अलावा, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा और औरैया में लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
अवध के इन जिलों में बारिश की उम्मीद
अवध के कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. कानपुर, फतेहपुर में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश हो सकती है.
पूर्वी यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना
पूर्वी यूपी के प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर में भी बारिश के आसार हैं. प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है. वहीं बाकी जिलों में कुछ जगहों पर बारिश या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.