यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 6 दिनों तक होगी तगड़ी बारिश
UP Weather: उत्तर प्रदेश में बारिश की वापसी होने वाली है. मौसम विभाग ने 21 जुलाई से 26 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी यूपी में ज्यादा असर रहेगा, जिससे उमस से राहत मिलने की संभावना है.
By Shashank Baranwal | July 21, 2025 7:40 AM
UP Weather: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम सा गया है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के लिए बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में झमाझम बरसात हो सकती है. IMD की मानें तो सोमवार को दोनों संभागों में गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है.
यूपी में आज का मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 21 जुलाई सोमवार को मौसम संबंधी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पश्चिमी यूपी के उत्तरी इलाके में भारी से अति भारी बरसात होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, कहीं-कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की बूंदे पड़ सकती हैं.
इन जिलों में होगी भारी बारिश
IMD ने बताया कि 21 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के लगभग सभी स्थानों में बारिश देखने को मिलेगी. बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिले के कई स्थानों में झाझम बारिश होगी.
कुछ जिलों में बूंदाबांदी
इसके अलावा, मैनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, संभल, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और उसके आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों में बूंदाबांदी हो सकती है.
पूर्वी यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
पूर्वांचल और अवध इलाके के वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, अमेठी, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बहराइच और महराजगंज के आसपास इलाकों के एक या दो स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है.
शनिवार तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल
22 जुलाई- पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर बादलों के गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी यूपी में कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
23 जुलाई- पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान है. लेकिन पूर्वी यूपी में मौसम संबंधी कोई चेतावनी नहीं है.
24 जुलाई- पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों संभागों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
25 जुलाई- पू्र्वी और पश्चिमी यूपी दोनों संभागों के जिलों के कुछ-कुछ इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
26 जुलाई- पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, पूर्वी यूपी के उत्तरी भाग में भारी वर्षा की संभावना है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.