UP Weather Update: रह रहकर मौसम बदल रहा करवट, कभी धूप छांव तो कभी हो रही तेज बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघ सक्रीय रहेगें और तेज बारिश होगी. मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में आगामी दिनों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Kushal Singh | August 26, 2024 3:51 PM
an image

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से अच्छी बारिश देखने को मिली है. राज्य के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश का दौर अभी भी जारी है पर कुछ जिलों में धीमी और मध्यम बारिश हो रही है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से निजाद मिल रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों के लिए राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में रुक-रुककर मध्यम और तेज बारिश हो सकती है.

Also Read: Mayawati: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर मायावती फिर हमलावर, जानें क्या कहा

इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज के लिए बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, कानपुर देहात ,कानपुर नगर ,रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ ,सोनभद्र , मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, झांसी, ललितपुर, संत रविदास नगर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं देखी जा सकती हैं.

Also Read: Kal Ka Mausam : बिहार भारी बारिश के लिए रहें तैयार, मंगलवार को इन 20 जिलों में येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version